विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने देश के हिंदुत्व के खतरे में होने की बात कही थी। अब शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हिंदुत्व को किसी बाहर वालों से नहीं। बल्कि नव हिंदुत्ववादियों से खतरा है। जिनके द्वारा सत्ता हासिल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया। ये अब बांटो और राज करो की नीति अपनाएंगे।

वार्षिक दशहरा उत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है।

उन्होंने कहा है कि मैं कोई फकीर नहीं हूं। जो झोला उठाकर चल दूंगा। बता दें, पीएम मोदी कई बार अपने भाषणों में ये बयान देते रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल द्वारा दिए गए बयान पर भी चुटकी ली है।

उन्होंने कहा कि पहले मुझे नींद नहीं आती थी, दरवाजे पर आवाज़ होती थी तो रोंगटे खड़े हो जाते थे। फिर मैं भाजपा में चला गया और अब मैं चैन की नींद सोता हूं। इससे उनका आशय है कि कोई भी दागी नेता भाजपा में जाकर साफ़ सुथरा हो जाता है।

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया। भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर आपको मुकाबला करना ही है तो सीधे तरीके से करो। सरकारी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल मत करो।

ये मर्दानगी नहीं है, ये अमानवीय है। इस दौरान संघ प्रमुख द्वारा दिए गए बयान पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोहन भागवत ने यह कहा था कि हमारे पूर्वज एक है। तो फिर लखीमपुर खीरी में विरोध करने वाले किसान किसी दूसरी ग्रह से आए थे? जिन पर गाड़ी चढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि संघीय ढांचे पर चर्चा की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here