देश का मेनस्ट्रीम मीडिया भले ही मुसलमानों को देश विरोधी साबित करने की भरपूर कोशिश कर रहा हो, लेकिन हकीकत ये है कि जब भी देश पर कोई संकट आता है तो उसे बचाने के लिए सबसे मुस्लिम समुदाय बढ़-चढ़कर मैदान में आता है।

देश पर मौजूदा संकट जो मंडरा रहा है वो कोरोना वायरस का है। इस वायरस से निपटने के लिए मुस्लिम समुदाय की ओर से शानदार पहल देखने को मिली है।

दरअसल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन को मुफ़्त में मास्क बांटे हैं।

अहम बात ये है कि मुसलमानों की ये पहल ऐसे समय में सामने आई है, जब देशभर में मास्क और सेनिटाइजर भारी डिमांड के चलते ज़्यादा दामों में बेचे जा रहे हैं। इसी कालाबाजारी की वजह से लोगों को आसानी से मास्क और सेनिटाइजर नहीं मिल पा रहे, जिससे वायरस के फैलने का ख़तरा बढ़ गया है। इसी ख़तरे से बचने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस पहल को अंजाम दे रहे हैं।

मुसलमानों द्वारा कि गई इस पहल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही यूजर्स मुस्लिम समुदाय की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पूर्व पत्रकार एवं समाज सेविका शिल्पी चौधरी ने भी इस तस्वीर को फेसबुक के ज़रिए शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “अभी किसी ने कौम की बात की। धरने इसलिए खत्म नही किये की उनकी जान पर बन आई थी। बल्कि धरने इसलिए खत्म किये गए कि इस कौम को घण्टे, घड़ियाल से ज्यादा जरूरी कुछ और लगा लोगों की जिंदगी बचाने के लिए। ये अलग बात है थाली ताली वाले एक निश्चित समुदाय की जान बचाने को थाली पीट रहे हों। जो जरूरी है आज उसे निभाना ही इंसानियत है।

यही है देश-काल-परिस्थिति।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here