झारखंड समेत देश के अलग अलग राज्यों में हो रही भीड़हत्या के खिलाफ आज देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है

ये विरोध प्रदर्शन कट्टर सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ है जो भीड़ हिंसा को अंजाम दे रहे हैं

ये विरोध प्रदर्शन उन सरकारों के खिलाफ है जिन्हें भीड़ की हैवानियत अब बिल्कुल आम लगने लगी है

ये विरोध प्रदर्शन आम नागरिकों को जगाने के लिए है जिनके नाम पर किसी की हत्या की जा रही है।

तमाम सामाजिक संगठनों ने दावा किया है कि देश भर के सभी प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है।

लोगों को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया पर ये पोस्टर जारी किया गया है

Image may contain: text

ये प्रोटेस्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं के आपसी तालमेल के जरिए किया जा रहा है,

इस मामले में नदीम खान लगातार अपडेट दे रहे हैं. जमशेदपुर में हुए प्रोटेस्ट की तस्वीरें साझा करते हुए नदीम लिखते हैं- ‘तबरेज़ के इंसाफ के लिए’

देशभर में अलग अलग शहरों से तस्वीरें और वीडियो फुटेज भी आ रही हैं। ज्यादातर जगहों पर प्रोटेस्ट आज शाम को रखा गया है।

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज शाम 5:00 बजे एक बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी है, जहां से हिंसा के विरोध का सांकेतिक रूप से संदेश दिया जाएगा और कुछ ही कदम दूर संसद तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

Image may contain: 1 person, text

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here