लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब मीडिया में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि इस बार किसे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा और किसे नहीं। मीडिया लगातार मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के नामों को लेकर अपने अनुमान लगा रहा है।

हैरानी की बात तो ये है कि ख़ुद को आगे दिखाने के चक्कर में मीडिया अपने दर्शकों के सामने वह अनुमान भी पेश कर रहा है, जो तथ्यों के आधार पर मुमकिन ही नहीं है। वित्त मंत्री अरुण जेटली के करीबी रजत शर्मा के चैनल इंडिया टीवी ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया है।

इंडिया टीवी ने अपने शो में निर्मला सीतारमण के बारे में यह कयास लगाए हैं कि वह एक बार फिर से मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं। इसके साथ ही चैनल ने इस बात के कयास भी लगाए हैं कि निर्मला सीतारमण को लोकसभा स्पीकर भी बनाया जा सकता है। चैनल का ये कयास बिल्कुल उसी तरह है जैसे किसी व्यक्ति को सदन में लाए बिना ही प्रधानमंत्री बना दिया जाए।

न्यू इंडिया! अखिलेश लड़कियों की सफलता पर लैपटॉप देते थे और हिंदू महासभा चाकू-तलवार दे रही है

ख़बरों की रेस में ख़ुद को आगे बताने वाले रजत शर्मा के इस चैनल को ये भी नहीं पता कि लोकसभा स्पीकर बनने के लिए क्या आवश्यकताएं होती हैं। पत्रकारिता का डंका पीटने वाले चैनल को ये नहीं मालूम कि लोकसभा स्पीकर बनने के लिए लोकसभा का सदस्य होना भी ज़रूरी है और निर्मला सीतारमण लोकसभा सदस्य नहीं है।

निर्मला सीतारमण राज्यसभा सांसद हैं और मौजूदा वक्त में रक्षा मंत्री हैं। राजनीतिक गलियारों और मीडिया में चर्चा है कि उन्हें एक बार फिर से मोदी कैबिनेट में शामिल करते हुए रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन किसी ने भी उनके लोकसभा स्पीकर बनने के कयास नहीं लगाए। लेकिन इंडिया टीवी ने टीआरपी की होड़ में इस असंभव को भी संभव कर दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here