
नोटबंदी को आज दो साल पूरे हो गए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी को कालाधन और अवैध कारोबार के ख़िलाफ़ सर्जिकल स्ट्राइक बताया था। लेकिन जब मोदी सरकार के इस कदम का रिपोर्ट कार्ड आया तो पता चला कि नोटबंदी अपने मक़सद को पाने में पूरी तरह से नाकाम रही।
इससे न तो कालेधन पर शिकंजा कसा जा सका और न ही अवैध कारोबार को रोका जा सका। बल्कि हवाला कारोबार में तो तेज़ी देखने को मिली। अब हवाला कारोबार का एक मामला तेलंगाना से सामने आया है।
जहां हैदराबाद पुलिस ने बंजारा हिल्स इलाके से 7.5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये कैश अवैध रूप से चुनावों में वोटरों को बांटा जाने वाला था।
इस संबंध में हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनि कुमार ने बताया कि इस पैसे को हवाला ऑपरेटरों की फर्जी कंपनियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में सुनील कुमार आहूजा, आशीष कुमार आहूजा, मोहम्मद आजम और राज पुरोहित को हिरासत में लिया है।
वहीं, पुलिस ने इस मामले की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी को दे दी हैं। जिससे की वे आगे की कानूनी कार्रवाई कर सकें।
ग़ौरतलब है कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। हर सड़क पर पुलिस की तैनाती है और एक-एक वाहन की जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले 29 अक्टूबर को हैदराबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 20 लाख 50 हजार नकद पकड़ा था।