‘पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए। ऐसे हमलों के बाद पहले की सरकारें शांत बैठ जाती थीं। लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपनी वायुसेना को घटना के 13वें दिन ही आदेश दिया और हमारी वायुसेना के जवान बालाकोट में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ाकर वापस आए।’

ऐसा कहना है बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का जिन्होंने सीएम योगी के बाद अब एयरफ़ोर्स को ही मोदी का बता दिया।

दरअसल पश्चिम बंगाल में एक चुनावी जनसभा में अमित शाह ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई का जिक्र किया। जिसमें उन्होंने सीएम योगी के बयान की तरह देश की एयरफ़ोर्स को मोदी की एयरफ़ोर्स बता दिया है।

इससे पहले सीएम योगी ने भारतीय सेना को मोदी की सेना बताया था। इस बयान के बाद योगी पर एक्शन लेते हुए उन्हें 72 घंटे के लिए बैन कर दिया गया था। अब अमित शाह ने जो बयान दिया है क्या उसपर चुनाव आयोग एक्शन लेगा? ये बड़ा सवाल है।

मगर एमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शाह के बयान पर चोटिला प्रहार किया है। ओवैसी ने लिखा- मोदी की सेना, मोदी की वायु सेना, मोदी का परमाणु ‘पटाखा’। 5 साल में जो सब देश का था, वो मोदी का हो गया। देश चला रहा थे या पबजी खेल रहे थे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here