पाकिस्तान के एक मुस्लिम मंत्री को हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है। इसके लिए उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सूचना मंत्री के पद से हटा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना मंत्री फैयाज उल हसन चौहान ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू समुदाय को ‘गाय का मूत्र पीने वाला’ बताया था।

उन्होंने कहा था, ‘हम मुस्लिम हैं और हमारे पास झंडा है, झंडा है मौला अली की बहादुरी का, झंडा है हजरत उमर के शौर्य का। तुम हिंदुओं के पास यह झंडा नहीं है, यह तुम्हारे हाथ में नहीं है”।

इसके साथ ही उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह हिंदुओं को संबोधित करते हुए कह रहे थे, “इस भ्रम में न रहो कि तुम हमसे सात गुना ज्यादा बेहतर हो। जो हमारे पास है, वह तुम्हारे पास नहीं है। मूर्ति को पूजने वाले”।

फैयाज उल हसन की इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपत्ति जताई थी। इमरान खान ने उनके बयान को ‘अनुचित’ करार दिया और कहा, “किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हम किसी भी तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे”। जिसके बाद पीटीआई ने फैयाज उल हसन के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की बात कही और अब उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ़ टिप्पणी करने वाले सत्तारूढ़ पार्टी के नेता को मंत्री पद से हटाए जाने की कार्रवाई की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि इस तरह की कार्रवाई भारत में कब होगी।

पत्रकार साक्षी जोशी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा, “एक इस्लामिक देश में हिंदू समाज के ख़िलाफ़ ग़लत बयानबाज़ी पर मंत्री की छुट्टी हो गई। सेक्युलर देश में ऐसे मंत्री जो दिन भर एक विशेष समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाते हैं कोई कार्रवाई होगी? हम तो पाकिस्तान से हर चीज़ में बेहतर हैं फिर इस मामले में क्यों पीछे रहें”!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here