बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात करने पर भारत में बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा आमिर खान को इस मुलाकात के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए तुर्की पहुंचे थे।

फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान की पत्नी से मुलाकात की आमिर खान और तुर्की की फर्स्ट लेडी की तस्वीर 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जिसके बाद भाजपा के आईटी सेल और हिंदूवादी संगठनों द्वारा आमिर खान को एक बार फिर देशद्रोही बताया जा रहा है।

इस मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि “तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलने भर से अगर किसी को देशद्रोही कहा जा सकता है? तो बिना बुलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के यहां बिरयानी की दावत उड़ाने वालों को क्या कहा जाना चाहिए।”

पूर्व सांसद पप्पू यादव के इस ट्वीट पर एक यूज़र ने लिखा- भारत के प्रधानमंत्री हैं, तुर्की और पाकिस्तान से प्यार करते हैं। आमिर खान जनता के पैसे से तुर्की नहीं गया, प्रधानमंत्री तो जनता के खून पसीने की कमाई को बर्बाद करके विश्वभ्रमण पर निकल जाते है.

आपको याद होगा कि जब साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र की सत्ता संभाली थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व भ्रमण पर निकले थे और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का दौरा भी किया था और पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात भी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here