पिछले ही साल पीएम मोदी को यूएन के एंटोनियो गुटारेस में सम्मानित किया गया था। जिसपर पीएम मोदी ने बकायदा वीडियो जारी करते हुए इसका धन्यवाद व्यक्त किया था। उन्होंने इस मौके पर पानी की अहमियत भी बताई थी।

चैंपियंस ऑफ अर्थ हासिल करने वाले पीएम मोदी ने कहा था आज भारत में घरों से लेकर गलियों तक, दफ्तरों से लेकर सड़कों तक, पोर्ट्स से लेकर और एयरपोर्ट्स तक, Water और Energy Conservation की मुहिम चल रही है। LED बल्ब से लेकर Rain Water Harvesting तक, हर स्तर पर टेक्नॉलॉजी को promote किया जा रहा है।

इस बयान को एक साल भी पुरे नहीं हुए थे की पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कुछ ऐसा देखने को मिला जो उनके बयान से मेल नहीं खाते है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी की सड़कों को धोने के लिए पीएम मोदी के रोड शो से पहले बुधवार रात 1.4 लाख लीटर पीने के पानी का उपयोग किया गया था।

वाराणसी में लाखों लोग पानी के लिए तरस रहे मगर मोदी के स्वागत में बहा दिया गया 1.4 लाख लीटर

इसके एक दिन बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहर में शानदार स्वागत किया गया और उन्होंने एक मेगा रोड शो किया।

पीएम मोदी के इस रोड शो का समापन दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के साथ हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने अमित शाह के साथ हिस्सा लिया।

पीएम के इस कार्यक्रम को राजनीतिक सुर्खियों में शीर्ष पर लाने के लिए इसमें शाह के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद थे।

एक अधिकारी ने टेलीग्राफ को बताया, हमारे पास प्रधानमंत्री के लिए सड़कों को धोने के निर्देश थे। एक सूत्र ने अखबार को बताया कि वाराणसी नगर निगम के 40 पानी के टैंकर और 400 मजदूरों को काम के लिए तैनात किया गया था।

मोदी ने नामांकन रैली में उड़ाए 1 करोड़ 27 लाख! क्या चुनाव आयोग उनका नामांकन रद्द करेगा?

इस मामले पर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने पीएम मोदी के उस बयान को याद करते हुए लिखा- 40 पानी के टैंकर और 4 लाख लीटर पीने के पानी का इस्तेमाल मोदी के रोड शो के लिए वाराणसी की सड़कों को धोने के लिए किया गया था, जहाँ 30% से अधिक आबादी बिना पानी के जीती है। ”बोगस अवार्ड जिसके लिए मोदी लिप सर्विस दे रहे हैं।

वहीं वाराणसी में पीएम मोदी को टक्कर दे रहें कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने सोशल मीडिया पर लिखा बनारस में मोदी के रोडशो में 1.4 लाख लीटर पानी स्वागत में बहा दिया गया वो भी इस हालात में की 30% लोगो के पास पानी का कनेक्शन नही हैं और बनारस पानी के किल्लत से जूझ रहा हैं।

https://twitter.com/kashikirai/status/1122140057727643653

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here