vande mataram
Vande Mataram

मैंगलुरू एयरपोर्ट में फ्लाईट का इंतज़ार कर रहे महेश विक्रम हेगड़े से जब वन्दे मातरम गाने के लिए कहा गया तो वे वन्दे मातरम नहीं गा पाए और मुस्कुराते रहे, महेश शायद अपनी मुस्कान के पीछे अपनी झेप मिटा रहे थे।

झेप भी वन्दे मातरम् न गा पाने की। राष्ट्र गीत के गाने से जब देश की सियासत आपकी देशभक्ति को तय कर रही हो ऐसे वक़्त में तथाकथित देशभक्तों से ये जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है की दुनिया को देशभक्ति का पाठ पढ़ने वाले ये देशभक्त खुद कितना जानते हैं। यदि वे इस देशभक्ति के इम्तेहान में खुद फ़ैल हो जाते हैं तो उनसे सवाल भी करने चाहिए। उनसे जवाब भी मांगने चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की महेश विक्रम हेगड़े पोस्ट कार्ड न्यूज़ के एडिटर हैं। महेश को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं। महेश को फेक न्यूज़ फ़ैलाने की वजह से गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

महेश एयरपोर्ट पर बैठे अपनी फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे तभी कविथा रेड्डी, अमूल्य और नज्मा नज़ीर ने एयरपोर्ट में ही उनसे वन्दे मातरम गाने के लिए कहा पर महेश विक्रम हेगड़े ने वन्दे मातरम तो क्या उसकी एक लाइन भी नहीं गाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here