उत्तर प्रदेश मिड-डे मील योजना में भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन बन गया है। सूबे से आए दिन मिड-डे मील योजना में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला सोनभद्र से सामने आया है। यहां मिड-डे मील योजना के तहत सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 81 बच्चों को एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर पिलाया गया।

मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सूबे की बीजेपी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। अब एक्टर प्रकाश राज ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर तीखा तंज़ कसा है। उन्होंने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोमूत्र वाले बयान को कोट करते हुए कहा कि जब लोग ऐसे नेताओं को चुनेंगे तो उन्हें दूध की जगह मूत्र ही पीना पड़ेगा।

1 लीटर दूध 81 बच्चों को पिलाया, SP नेता बोले- योगीजी, अब पानी का नाम बदलकर दूध न रख दें

दरअसल, कुछ महीने पहले ही आजतक को दिए इंटरव्यू में प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया था कि गोमूत्र का सेवन करने से उन्होंने अपने कैंसर को ठीक किया। उनके इसी बयान के वीडियो को प्रकाश राज ने ट्विटर पर शेयर किया है।

उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “यूपी में 81 बच्चों को एक लीटर दूध.. शर्मनाक.. प्रिय भक्तों .. अगर आप ऐसे नेताओं को चुनते हैं, तो आपको पता है कि वह आपको पीने के लिए क्या देंगे? चॉइस आपकी है.. टेस्ट द थंडर”।

क्या है मामला?

सोनभद्र के चोपन विकासखंड के कोटा ग्राम पंचायत के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील योजना के तहत बुधवार को बच्चों को तहरी और दूध दिया जाना था। लेकिन यहां एक लीटर दूध को 81 बच्चों में बांटने के लिए इसमें एक बाल्टी पानी मिला दिया गया। नियम के मुताबिक, सभी बच्चों को 150 एमएम दूध दिया जाना था। लेकिन योजना में धांधली की वजह से बच्चों को दूध में पानी मिलाकर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here