इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इंडस्ट्री में एकछत्र राज करने वाली न्यूज़ एजेंसी ANI इन दिनों कुछ ज्यादा ही भाजपा से प्रभावित लग रही है तभी तो भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल पेज पर किए गए ट्वीट को उठाकर सीधा खबर के रूप में चिपका देती है और ये चेक करने का भी कष्ट नहीं उठाती कि उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रशंसा की गई है।

दरअसल बीजेपी बंगाल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें अमित शाह के भाषण का जिक्र था। उन्होंने बोला- बंगाल बम और हथियार बनाने का गढ़ हो गया है।

जहां रविंद्र नाथ के संगीत गूंजा करते थे अब वहन की फिजाओं में बम के धमाके गुंजा करते हैं।बीजेपी बंगाल के उस पुराने गौरव को फिर से वापस लाएगी। इस ट्वीट को ठीक इसी तरह एएनआई ने अपने ट्विटर पर लगा दिया।

मोदी का इंटरव्यू पाकर भगवा हुआ ANI, बीजेपी IT Cell की तरह ‘अमित शाह’ की तारीफ की

यहां तक कोई बुराई नहीं थी लेकिन इसमें आखिरी लाइन गौर करने लायक है – बीजेपी बंगाल यूनिट ने अमित शाह की प्रशंसा में लिखा- This is what a real speech from a leader sounds like मतलब- ये एक रियल स्पीच है जो अमित शाह जैसे नेता ही दे सकते हैं।

बीजेपी की बंगाल यूनिट के ऑफिशियल अकाउंट से ठीक 3:00 बजे किया गया था और 5 मिनट बाद ANI के ऑफिसियल टि्वटर हैंडल पर यही ट्वीट चिपका दिया गया, बिना आखरी लाइन हटाए।

मोदी जी, क्या आप दरबारी पत्रकारों के सिवा ‘रवीश कुमार’ को इंटरव्यू दे सकते हैंः शत्रुघ्न सिन्हा

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत भूषण ने लिखा- ”वाह स्मिता प्रकाश, आपकी ANI ने BJP के ट्वीट को खबर बना दिया, जैसे आपने मोदी के स्क्रिप्ट को इंटरव्यू बना दिया था ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here