prashant bhushan
Prashant Bhushan

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत लगभग सुनिश्चित हो चुकी है। अबतक के रुझानों में आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी महज़ 7 सीटों पर ही आगे है।

आम आदमी पार्टी की इस प्रचंड जीत और बीजेपी की करारी शिकस्त पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर ज़ोरदार कटाक्ष किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली के लोगों ने ‘गोली मारो सालों को’ और ‘ईवीएम का करेंट शाहीन बाग में लगना चाहिए’ का जवाब दिया है। गोली और करेंट किसको लगी?!”

प्रशांत भूषण ने ये ट्वीट केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर चुटकी लेते हुए किया है। दरअसल, हाल ही में अनुराग ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए ‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को’ का नारा लगवाया था। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग़ के मुद्दे को उठाते हुए लोगों से अपील की थी कि EVM पर लगे कमल के बटन को इस तरह दबाएं कि करेंट शाहीन बाग़ तक पहुंचे।

BJP की करारी हार पर बोले प्रकाश राज- ‘गोली मारने’ वालों को दिल्ली की जनता ने ‘झाड़ू’ से मारा

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई बना लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस चुनाव में अपना पूरा ज़ोर आज़माया। बीजेपी की ओर से चुनाव को हिन्दुस्तान बनाम पाकिस्तान की जंग बताया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश का गद्दार और आतंकवादी बताया गया।

AAP की बंपर जीत पर बोले मनीष सिसोदिया- देश में पहली बार ‘शिक्षा’ की जीत हुई

बीजेपी के कई नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए दिल्ली की जनता को डराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने तो यहां तक कह दिया था अगर बीजेपी हार गई तो दिल्ली की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी।

लेकिन बीजेपी की डराने की राजनीति को दिल्ली की जनता ने दरकिनार कर दिया और विकास के नाम पर वोट मांगने वाले अरविंद केजरीवाल के सिर पर एक बार से दिल्ली के सीएम का ताज सजा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here