लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक्टिव मोड में आ गई हैं। वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ज़मीन मज़बूत करने के लिए जगह-जगह जाकर रोड शो कर रही हैं।

इसी कड़ी में प्रियंका गांधी अपनी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और भाई एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने के बाद आज रामनगरी अयोध्या पहुंची।

इस दौरान प्रियंका ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा, मोदी, अमेरिका-चीन समेत पूरी दुनिया में हर जगह घूम आए, लेकिन उन्हें अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जाने का वक्त नहीं मिला।

मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ पर प्रियंका गांधी का तंज- गरीबों के नहीं अमीरों के होते है ‘चौकीदार’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”क्या मोदीजी वाराणसी में गांव-गांव में घूमते हैं, नहीं। अपने ही क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी को समय नहीं मिला कि एक परिवार से मिलें और उसे गले लगाएं। इतना जोरदार प्रचार करते हैं, मैंने खुद सोचा कि कुछ ना कुछ तो करते होंगे। स्थिति यह है कि अपने ही क्षेत्र के लिए उन्हें समय नहीं मिला। ये कोई छोटी बात नहीं है।”

बीजेपी पर रोज़गार छीनने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि रोज़गार देने के उद्देश्य से जिस मनरेगा को कांग्रेस ने दिया आज उसी मनरेगा में लोगों को छह-छह महीने पैसे नहीं मिलते हैं। ये गलती से नहीं हुआ है, ये जानबूझकर किया जा रहा है। ये ऐसी सरकार है जो आपका रोजगार छीनती है।

नायडू ने अपने ससुर को धोखा दिया: मोदी, अलका बोलीं- आपके ससुर तो आपको पाकर धन्य हो गए

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न्याय योजना का ऐलान किया है। जब ये घोषणा हुई तो बीजेपी की सरकार ने कहा कि ये सब चुनावी जुमले हैं। देश में इसके लिए पैसा नहीं है।

प्रियंका ने कहा कि जब उद्योगपतियों के ऋण माफ करने थे, तब इसी सरकार को 317 हज़ार करोड़ रुपए मिल गए। किसानों के लिए ऋण माफी, गरीबों के लिए न्याय योजना की कांग्रेस की बात पर ये कहते हैं कि पैसे नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here