देशभर में लोकसभा चुनाव की धूम है। ऐसे मौके पर कार्यकर्ता से लेकर नेता और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री भी जोश में नज़र आ रहें है। कहीं सीएम योगी भारतीय सेना को मोदी जी की सेना बता रहें तो कहीं खुद पीएम मोदी बालाकोट एयरस्ट्राइक के नाम पर वोट माँगते हुए नज़र आ रहें है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी चुनाव में आचार संहिता उल्‍लंघन करने वाली टॉप की पार्टी बन गई है।

मगर ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि पार्टी खुद आचार संहिता उल्‍लंघन पर खुद के लोगों पर एक्शन लेते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखा दें। पंजाब में कुछ ऐसा ही हुआ जहां चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल को अपना इस्‍तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा।

अकाली दल ने मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल पर आरोप लगाया था। जिसमें कहा गया था कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी पद पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया है और उनके अलावा दो अन्‍य लोगों के खिलाफ भी शिकायत की गई थी।

चुनाव आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन लेने की बात कही थी। मगर उससे पहले ही ठुकराल ने अपना इस्‍तीफा दे दिया।

बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं। प्रथम चरण के चुनाव के बाद अब 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। लोकसभा चुनाव 19 मई तक चलेंगे। इसके बाद 23 मई को चुनावों का परिणाम आना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here