विजय की बिगुल के साथ 378 दिनों तक चला किसान आन्दोलन अब खत्म हो चुका है। किसानों ने घर वापसी शुरू कर दी है।

तीनों कृषि कानूनों की वापसी और अन्य मांगों को मान लेने के बाद किसान आन्दोलन तो खत्म हो गया है लेकिन आन्दोलन के दौरान मिले जख्म आज भी हरे हैं। ऐसा ही एक जख्म है लखीमपुर खीरी हत्याकाण्ड! इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी है गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा।

प्रदर्शनकारी किसानों के जत्थे को गाड़ियों से निर्ममता से कुचलने के इस मामले में SIT ने एक अर्जी दायर की है। SIT ने पाया है कि लखीमपुर खीरी की घटना पूरी तरह सोची-समझी साजिश थी। पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया था। SIT ने इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 14 आरोपियों पर हत्या का प्रयास करने और सुनियोजित तरीके से प्लानिंग करके वारदात को अंजाम देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की इजाज़त मांगी है।

Image

जांच अधिकारी विद्या राम दिवाकर ने लखीमपुर सीजेएम कोर्ट में आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों पर लगी IPC की तीन धाराओं को हटाने की अर्जी दी है। अर्जी में IPC की धारा 279 लापरवाही से ड्राइविंग, 338 गंभीर चोट पहुंचाने और गैर इरादतन हत्या 304 A की धारा को हटाकर आशीष मिश्रा, अंकित दास समेत सभी 14 आरोपियों पर नई धाराओं, 307 हत्या का प्रयास, 326 खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना, सुनियोजित प्लानिंग की धारा 34 और अवैध शस्त्र रखने और बरामदगी 3/25 के साथ-साथ लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग की धाराओं को बढ़ाने की मांग की गई है।

SIT के खुलासे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर आशीष मिश्रा के पिता गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद हटाने की बात कही है। राहुल ने लिखा है, मोदी जी, फिर से माफ़ी माँगने का टाइम आ गया, लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ। सच सामने है

बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की यात्रा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहा था। तभी पीछे से आयी तीन गाड़ियों ने किसानों के जत्थे को निर्ममता के साथ कुचल दिया। मौके पर ही चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गयी। गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। आरोप है कि घटना के दौरान भाजपा नेताओं ने फायरिंग भी की। फिलहाल इस मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 लोग आरोपी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here