कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गाँधी ने गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर से मुलाक़ात की है। इसी बीच सियासी हल्कों में दबी ज़ुबान इस चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया है कि क्या राहुल और पर्रिकर के बीच राफ़ेल पर लीक ऑडियो टेप के बारे में भी कुछ चर्चा हुई होगी?…

इस बात को बल इसलिए भी मिलती है। क्योंकि कल भी राहुल ने इस ऑडियो टेप को लेकर एक ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा था कि-

1 महीने बाद भी नहीं हुई ऑडियो टेप की जांच, यानी राफ़ेल घोटाले की फाइल ‘पर्रिकर’ के पास है, ये सच है : राहुल गांधी

राफ़ेल पर ऑडियो लीक को 30 दिन बीत चुके हैं। कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है। मिनिस्टर पर कार्रवाई न किए जाने से साफ़ है कि ऑडियो टेप सही है। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के पास राफ़ेल के विस्फोटक रहस्य हैं। जिसकी वजह से वो पीएम को भी दबा के रखे हुए हैं।

हालांकि आज पर्रिकर से अपनी भेंट को उन्होंने निजी मुलाक़ात बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-

आज सुबह मैने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाक़ात कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की। यह एक निजी भेंट थी।

कल ही राहुल गाँधी टेप लीक के एक महीनें बाद ट्वीट कर कहते हैं कि, पर्रिकर के पास ज़रूर ऐसा कुछ है जिसके चलते उन्होंने पीएम को भी दबा कर रखा है।… और आज ही राहुल पर्रिकर से मिलने चले जाते हैं।

देश जानना चाहता है कि पर्रिकर के पास ‘राफेल’ के कौन से राज दफन हैं, जिसपर चौकीदार पर्दा डाल रहे हैं?

इससे सवाल उठना लाज़िम है। हालांकि ये भी हो सकता है कि ये उन दोनों की निजी मुलाक़ात रही हो और इसमें राफ़ेल की कोई बात न हुई हो। पर हालात देखकर ऐसा लगता तो नहीं है।

ऑडियो टेप हुआ था लीक-

गोवा की बीजेपी सरकार में हेल्थ मिनिस्टर विश्वजीत राणे का एक गुमनाम शख़्स के साथ बातचीत का ऑडियो लीक हुआ था। जिसमें मंत्री राणे साफ़-साफ़ कह रहे थे कि

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल डील की सारी फ़ाइल, सारी डिटेल है। मंत्री विश्वजीत की मानें तो- पर्रिकर के मुताबिक़ कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। क्योंकि राफ़ेल की सारी जानकारी पर्रिकर के बेडरुम में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here