
लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले विधानसभा चुनावों में जबरदस्त वापसी करने के बाद कांग्रेस उत्साहित है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी आरएसएस और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि ये हमारी विचारधारा की जीत है साथ ही राहुल गांधी ने कूटनीतिक बयान देते हुए कहा हमारी, सपा और बसपा की विचारधारा एक है, समूचा विपक्ष एक साथ हैं।
राहुल गांधी का यह बयान इस लिहाज से भी अहम है कि जरूरत पड़ी तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में सपा और बसपा से गठबंधन किया जाएगा और आगे 2019 की संभावना की तलाशी जाएगी।