केंद्र की मोदी सरकार भले ही इस बात का दावा करती हो कि वह भगोड़े नीरव मोदी को भारत वापस लाने को लेकर गंभीर है, लेकिन लंदन की सड़कों पर बेखौफ़ घूम रहे नीरव मोदी को देखने के बाद सरकार का यह दावा खोखला नज़र आते हैं।

नीरव मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लंदन की सड़कों पर बेख़ौफ घूमता दिखाई दे रहा है। वीडियो में ब्रिटिश अख़बार ‘द टेलीग्राफ’ का एक पत्रकार उससे कुछ सवाल पूछता दिखाई दे रहा है, जिसका जवाब वह देने से इनकार कर रहा है।

अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वह इसी तरह लंदन की सड़कों पर बिना किसी खौफ़ के घूमता है।

जिस भगोड़े नीरव मोदी को मोदी की एजेंसियां दुनियाभर में ढ़ूंढ रही है, वह लंदन में अय्याशी से रह रहा हैः प्रशांत भूषण

इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “लंदन में भगोड़े नीरव मोदी का वीडियो उनके और उनके भाई पीएम मोदी के बीच एक अलौकिक समानता को दर्शाता है। दोनों ने भारत को लूटा और मोदी कहलाए। दोनों किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार करते हैं। दोनों का मानना है कि वे कानून से ऊपर हैं। दोनों को न्याय मिलेगा”।

वहीं वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने घोटालेबाजों और चोरों के लिए न सिर्फ नामुमकिन को मुमकिन किया, बल्कि समर्थन भी दिया है”।

योगी का गाय प्रेम निकला फर्जी, नोएडा की गोशाला में बिना चारे-इलाज के 200 गायों की हुई मौत

उन्होंने कहा, ”देश आज चौकीदार से सवाल पूछ रहा है कि नीरव मोदी किसके संरक्षण में लंदन में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है?” नीरव मोदी मामले पर विदेश मंत्रालय के बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने गत अगस्त महीने में प्रत्यर्पण का आग्रह किया।

इसके बाद से ब्रिटेन की सरकार पर दबाव क्यों नहीं बनाया गया? जिस प्रभावशाली कूटनीति का ढोल पीटा जाता है, उसका इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here