raghuram rajan
Raghuram Rajan

येस बैंक संकट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इशारों में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समस्या से निपटने के लिए काफी वक्त था।

बुधवार को सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए एक साक्षात्कार में पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कहा कि येस बैंक ने अपनी दिक्कतों के बारे में कई बार सूचित किया था और इन दिक्कतों को दूर करने की योजना बनाने के लिये हमारे पास काफी समय था।

यस बैंक से अंबानी ने 12800 करोड़ और सुभाष चंद्रा ने 8400 करोड़ का लोन लिया, लेकिन इनका कुछ नहीं होगा

उन्होंने कहा, “येस बैंक ने हमें पर्याप्त मौकों पर बताया कि उसके सामने दिक्कतें आ रही हैं, अत: योजना तैयार करने के लिए पर्याप्त समय था। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सबसे अच्छी योजना मिली है। लेकिन मैं दूसरा अनुमान नहीं लगाना चाहता हूं क्योंकि मेरे पास ज़्यादा जानकारी नही है”।

इस दौरान राजन ने ये भी बताया कि ये समस्याएं क्यों आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों की बैलेंस शीट की सफाई की इच्छाशक्ति ना दिखाने के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्याएं लंबी खिंच रही हैं। उन्होंने समस्या का हल बताते हुए कहा कि यह काम आपात स्तर पर किए जाने की ज़रूरत है, अन्यथा एनबीएफसी, निजी बैंक और यहां तक की सरकारी बैंक भी लोगों का विश्वास खो देंगे।

गुजराती कारोबारी को YES बैंक संकट की थी ख़बर! पाबंदी लगने से एक दिन पहले निकाले 265 करोड़

बता दें कि पिछले हफ़्ते ही आरबीआई ने नक़दी संकट से जूझ रहे येस बैंक को अपने नियंत्रण में लिया था और ग्राहकों पर महीने में 50,000 रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) येस बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी ख़रीद सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here