बॉर्डर पर सबकुछ ठीक नहीं है। युद्ध जैसा माहौल तो नहीं है लेकिन सीमा पर तनाव जरूर है। पाकिस्तना के कब्जे में एक भारतीय पायलट फंसा हुआ है। और इन सब के बीचे देश के प्रधानमंत्री बीजेपी नेता का रूप धारण कर चुके हैं।

तो बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने आज यानी 28 फरवरी को एक कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकार्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का नाम- ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’

जब सरकार को अपनी उर्जा राष्ट्रीय सुरक्षा के चितंन में लगाना चाहिए, अपने पायलट को वापस लाने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए, उस वक्त नरेंद्र मोदी अपने कार्यकर्ताओं को इस बात का ज्ञान दे रहे हैं कि बूथ कैसे मजबूत रखे।

सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम का विरोध हो रहा है। लोगों कहा रहे हैं कि हमारा जाबांज कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में है और मोदी जी को बूथ जीतने की पड़ी है।

सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया है ‘बूथ बूथ का खेल है भैया, वोट वोट का खेल, बलिदान जाए भाड़ में, ऐसा है सत्ता का प्रेम।’

पत्रकार रोहिणी सिंह लिखती हैं ‘पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है और प्रधान मंत्री अपने बूथ पर’

वहीं कांग्रेंस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि ‘सेनाएं सीमा संभाल रही है, और प्रधान सेवक बूथ संभाल रहा है! ये हैं सत्ता के सिपाही!’

जो अपनी 90 साल की माँ को ATM की लाइन में खड़ा कर सकता है वो भारत माता को बॉर्डर पर भी खड़ा कर सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here