सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव और समाचार चैनल रिपब्लिक भारत के एडिटर अर्नब गोस्वामी की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें बाबा रामदेव अर्नब गोस्वामी को गोद में उठाए हुए हैं।

इस फोटो पर सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि, ‘गोदी मीडिया गोदी में आ गया है।’

बाबा रामदेव और अर्नब गोस्वामी की इस फोटो पर अब पत्रकार रवीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा,

मीडिया का गोदी क्षण- छंद कहे कुमार

बाबा की गोद में रिपब्लिक देख हतप्रभ हुए श्री राम
ध्वस्त मर्यादाओं को मैं कैसे देखूँ अपलक अभिराम
लक्ष्मण ने चुप्पी साधी, सीता ने देखा नील गगन में
इस धरा पर चमचे होंगे, ऐसा कब सोचा था वन में
पत्रकारिता का धर्म है, कुछ दिखा इनके आचरण में
प्रश्न पूछ कर इस जोड़े से ख़ामोश हो गए श्री राम

– कवि श्री रवीश कुमार

दरअसल, अर्नब गोस्वामी और उनके चैनल रिपब्लिक भारत को भाजपा और नरेन्द्र मोदी समर्थक माना जाता है। बाबा रामदेव भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारिक करने का कोई मौका नहीं गवांते हैं।

बाबा रामदेव ने अर्नब को उठाया गोद में, लोग बोले- रवीश कुमार ने सही नाम रखा ‘गोदी मीडिया’

दूसरी बात यह है कि रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने मोदी सरकार में हजारों करोड़ का कारोबार किया है। इसी की बदौलत पतंजलि समाचार चैनलों को भारी-भरकम विज्ञापन देती है। मीडिया को विज्ञापन देने के मामले में रामदेव की पतंजलि अग्रणी कंपनियों में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here