रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सेना को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य करवाई करने के आदेश दे दिया है। यूक्रेन में रहने वाले अलग-अलग देशों के नागरिक अपने देश लौटने की कोशिश कर रहे हैं। यूक्रेन के ओडेसा में फँसी भारतीय छात्रा रेनू यादव रेनू यादव ने न्यूज़ 24 पर बात करते हुए बताया “लोग भारत वापस लौटने की कोशिश कर रहे है पर भारतीय एयरलाइन्स ने टिकट महंगे कर दिए गए है।”

भारत सरकार और इंडियन एयरलाइंसेज पर सवाल उठाते हुए रेनू यादव ने कहा है, इंडियन एयरलाइंसेज को शर्म आनी चाहिए कि ऐसे मुश्किल वक्त में भी पैसे कमाना चाहती है। 26 हज़ार रुपए की टिकट 80-80 हजार रुपए में दी जा रही है। बहुत कोशिश के बाद टिकट के दाम 55 हजार किए गए हैं। इंडियन गवर्नमेंट का कोई रेस्पांस नहीं आ रहा है। इंडियन एम्बेसी फोन नहीं उठा रही है। न ही भारतीय सरकार कोई जवाब दे रही है।

भारत सरकार के उदासीन रवैए पर नाराज होते हुए रेनू यादव ने कहा है, ”अभी भी इंडियन गवर्नमेंट का कोई रेस्पांस नहीं है। हमें भी पता है कि आगे कुछ कोई रेस्पांस नहीं होने वाला। इस सिचुएसन में अगर एम्बेसी फोन नहीं उठा रही है तो हम आगे क्या उम्मीद करें। यहां पर 10 लोग नहीं है, यहां पर 20,000 स्टूडेंट हैं जो भारत के भविष्य हैं।”

बता दें कि UNSC में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा है कि, “हम यूक्रेन में 20,000 से अधिक भारतीय छात्र सहित सभी भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here