लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद BJP नेता किस कदर बेलगाम हो गए हैं, इसकी एक बानगी मध्यप्रदेश के इंदोर में देखने को मिली। यहां बीजेपी के महासचिव और बंगाल में पार्टी की जीत के सूत्रधार कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के भरे बाजार में नगर निगम कर्मियों को क्रिकेट बैट से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

दरअसल, बुधवार को निगम का अमला गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने आकाश को बुला लिया। स्थानीय लोगों के बुलाने पर आकाश वहां पहुंचे और धमकी देते हुए निगम के अधिकारियों से वहां से जाने को कहा। आकाश ने अधिकारियों से कहा कि 10 मिनट में यहां से निकल जाना, वर्ना जो भी होगा उसके जिम्मेदार आप लोग होंगे।

BJP के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे की गुंडागर्दी, अधिकारियों को बल्ले से पीटा

आकाश की इस धमकी के बाद भी जब निगम अधिकारियों ने अपना काम नहीं रोका तो आकाश उनपर बरस पड़े और क्रिकेट बैट उठाकर अधिकारियों को पीटने लगे। इस दौरान आकाश के समर्थकों ने भी अधिकारियों को जमकर पीटा। हालांकि, बाद में पुलिस और अन्य लोगों ने किसी तरह विधायक से निगम के अधिकारियों को बचाया।

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ़ तौर पर BJP विधायक और उनके समर्थकों की गुंडागर्दी को देखा जा सकता है। एसएसपी रूचि वर्धन ने कहा है कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

वहीं बीजेपी विधायक की इस गुंडागर्दी के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने BJP पर ज़ोरदार हमला बोला है। आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “अपराधियों, बलात्कारियों और गुंडो की पार्टी की सरेआम गुंडागर्दी। आकाश विजयवर्गीय की जगह कोई यूपी बिहार का दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक विधायक होता तो देश में भूचाल आ जाता। बड़े गुंडों की बड़ी जात होती है”। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here