प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर एक बात बोलते हैं कि ‘भारत के वर्तमान हालात नेहरु की वजह से हैं’। ये तो रही एक बात! प्रधानमंत्री और उनके नेता मंत्रियों के बयानों की भरमार है जहाँ वो अपनी कमी को छुपाने के लिए स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को जिम्मेदार ठहरा देते हैं। ये उनके लिए सबसे आसान है। हद्द तो तब होती है जब भाजपा समर्थक इसको सच मानकर अपने नेताओं की हां में हां मिलने लगते हैं।

इस डिजिटल दौर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपने ट्वीटर हैंडल से भाजपा सहित पीएम मोदी पर कड़े तंज कस रहा है। राजद के ताजा ट्वीट में कहा गया है कि मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने से कोई लाभ नहीं है।

मोदी की रैली से पहले CM के काफिले से मिला 1.8 करोड़, कांग्रेस बोली- चौकीदार रंगे हाथों पकड़ा गया

पूरा ट्वीट इस तरह है, “नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का कोई लाभ नहीं होगा। अगले 5 साल भी नेहरु जी उन्हें काम नहीं करने देंगे। चुनो उन्हें जो देश बनाएं, बहाने नहीं!”

ये बात सभी को पता है कि जवाहरलाल नेहरु ने स्वतंत्र भारत की नीव रखी थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ऐसे कई निर्णय लिए जिससे आज देश बढ़ते हुए यहाँ खड़ा है।

इसमें बाद के कई प्रधानमंत्रियों और राज नेताओं का योगदान है, पीएम मोदी का भी है। लेकिन, पीएम मोदी द्वारा ये कहना कि 70 साल में इस देश में कुछ नहीं हुआ ये बेईमानी ज़रूर है।

खुलासाः मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए पुलिस की गाड़ी से करोड़ों की ‘ब्लैकमनी’ भेजती है BJP

इस लोकसभा चुनाव में बिहार की राजनीति काफी दिलचस्प होने जा रही है। एक तरफ राजद के साथ पूरा महागठबंधन खड़ा है तो दूसरी तरफ एनडीए का कुनबा है जिसमें बीजेपी और जेडीयू हैं। सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here