लोकसभा चुनाव 2019 की सबसे हॉट सीटों में से एक वाराणसी एक बार फिर विवादों में फंस सकता है। सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गुजरात की कुछ संदेहास्पद गाड़ियों का जिक्र है जो वाराणसी की तरफ जा रही हैं।

दरअसल, ज़ाहिदनामा नाम के एक फेसबुक पेज से 6 मई, दोपहर 2 बजे के करीब तीन तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर की गई। तीनों तस्वीर में महिंद्रा स्कार्पियो की कुछ गाड़ियां दिख रही है जिसके ऊपर कुछ सामान रखा है। क्या रखा है ये दिख नहीं रहा, क्योंकि सामान को प्लास्टिक से कवर कर दिया गया है। सभी गाड़ियां लगभग सेम मॉडल की हैं। इतना ही नहीं तस्वीर में दिख रही सभी गाड़ियों पर गुजरात का नंबर प्लेट लगा हुआ है।

ज़ाहिदनामा नाम के फेसबुक पेज से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है ‘मित्रों, ये देखिये, यह फोटोग्राफ मैंने कानपुर-वाराणसी के बीच NH2 पर अभी अभी क्लिक किया है। गुजरात की गाड़ियां, एक ही मेक, एक ही कलर, एक साथ कम से कम 50 की संख्या में बनारस की तरफ बढ़ती जा रही हैं।

वाराणसी की तरफ जाती दिखीं गुजरात की 50 सदिग्ध गाड़ियां, टोल-चेकपोस्ट पर पुलिस कर रही है मदद

कुछ कहा नहीं जा सकता कि इनके ऊपर और अंदर क्या चीज भरकर बनारस पहुंचाया जा रहा है। लेकिन काफिले का चाल चलन सन्देहास्पद सा लग रहा है। इन गाड़ियों को ओवरटेक कर चुका हूँ। टोल प्लाजा, और चेकपोस्ट पर नहीं रुक रही हैं, क्लियर कराने के लिए हर जगह पुलिस पहले से ही खड़ी है।’

अब इस मामले में लालू यादव की पार्टी राजद ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- साहब की सेवा में प्रोग्राम किए हुए EVM और नोटों की गड्डियाँ पहुँच चुके हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here