दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर केजरीवाल सरकार को कोसने वाले पत्रकार रोहित सरदाना की प्रदूषण को फैलाने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर सरदाना को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, रोहित सरदाना ने बीते कल ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह पटाखे को आग लगाते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ सरदाना ने लिखा, “अब हुई दीवाली तो! हैपी दीवाली!” यानी वह बताना चाह रहे हैं कि बिना पटाखों के दिवाली का कोई मज़ा नहीं। दिवाली तो पटाखे फोड़कर ही होती है।

बंगाल में RSS कार्यकर्ता की मौत पर ‘दंगल’ करने वाले सरदाना को UP में पुष्पेंद्र की मौत क्यों नहीं दिखती?

ग़ौरतलब है कि दिल्ली में हर साल दिवाली के चलते वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। इसी के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर बैन लगाया था और सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी थी। लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद देर रात तक लोगों ने पटाखे जलाए। कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे ही लोगों का प्रोत्साहन रोहित सरदाना ने अपनी इस तस्वीर से किया।

तस्वीर शेयर करने के बाद सरदाना को सोशल मीडिया पर जमकर घेरा गया। पत्रकार दिलीप मंडल ने उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “अगले हफ्ते प्रोग्राम करना कि पंजाब-हरियाणा-यूपी के किसानों द्वारा पराली यानी खूंट जलाने से कैसे दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव के शहरी लोगों का दम घुटता है!”

कपिल मिश्रा दंगा भड़काने की कोशिश कर रहा है, ऐसे जहरीले आदमी को जेल में डाला जाना चाहिए : पत्रकार

उन्होंने ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए आगे लिखा, “वैसे फिल्म सिटी की खुदाई हो जाए तो देश में अमन-चैन कायम हो सकता है। बहुत उत्पात मचा दिया है आप लोगों ने इस अच्छे-भले देश में”। 

वहीं रमन शर्मा नाम के एक यूज़र ने लिखा, “लोगों को बेवकूफ बनाने वाले प्रदूषण फैला कर पर्यावरण का भी मखौल उड़ा रहे हैं”।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here