भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गोडसे पर दिए बयान पर एक बार फिर लोकसभा में माफी मांगी है। वो अक्सर ऐसा कुछ ऐसा बोल जाती हैं जिससे उन्हें बार-बार माफी मांगनी पड़ जाती है। अपना बयान पढ़ते हुए प्रज्ञा ने कहा कि, ”मैंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा है लेकिन अगर फिर भी किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं।”

बुधवार को द्रमुक नेता ए राजा सदन में गोडसे का एक बयान पढ़ा रहे थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा था। इस पर प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप एक ‘देशभक्त’ का उदाहरण नहीं दे सकते।

आतंकी गतिविधियों में लिप्त रह चुकी बीजेपी सांसद प्रज्ञा और गोडसे को देशभक्त बोलने वालों पर पत्रकार साक्षी जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “जैसे ये लोग भारत माता की जय जबरदस्ती बुलाकर देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते थे वैसे ही इन लोगों से गोडसे आतंकी था बुलवाया जाना चाहिए। इन्हें देशभक्ति का सर्टिफिकेट इन्ही के स्टाइल में मिलना चाहिए। क्यों?”

इससे पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था। विवाद होने के बाद प्रज्ञा ने सार्वजानिक माफ़ी मांगी थी।

प्रज्ञा ने सांसद में दिए अपने बयान में कहा कि, “मेरे बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। मैं महात्मा गांधी का सम्मान करती हूं।” बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में द्रमुक सांसद ए राजा के बयान के बीच में टोकते झुए कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here