कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि कुछ अवसरवादी नेताओं की वजह से राहुल गांधी ने ये कदम उठाया।

सलमान निज़ामी ने ट्विटर के ज़रिए इसपर टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे आज बहुत दुख हो रहा है। राहुल गांधी जी के बाहर निकलने का मतलब है कि कुछ अवसरवादी नेताओं के लिए एक अच्छे आदमी का पतन। पार्टी में कुछ नेताओं ने टिकट के लिए राहुल गांधी और पार्टी के ख़िलाफ़ काम किया। मैं महसूस करता हूं कि INC इससे उबर कर आएगी। यह एक महान पार्टी है जो भारत की भावना की परवाह करती है”।

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी जी केंद्र में रहना जारी रखेंगे, अगर वह कुछ समय के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर नहीं हैं। जहां तक पार्टी के भीतर के सांपों का सवाल है तो ये उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर पुरानी महान पार्टी को साफ करने का समय है!”

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। उनके इस इस्तीफे को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने दुख जताते हुए पार्टी का बड़ा नुकसान बताया था।

हालांकि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने इस्तीफे को बड़ा कदम बताते हुए राहुल गांधी को मुबारकबाद दी थी।

उन्होंने कहा था, “मुबारक हो, वह अपने फैसले पर अड़े रहे। वह जवान है और दोबारा अध्यक्ष बन सकते हैं”। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह इस्तीफा चुनाव में हार की वजह से नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, “राहुल हमेशा से अध्यक्ष पद पर किसी और को चाहते थे, मुझे नहीं लगता कि हार की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। अब राहुल पार्टी को खड़ा करने के लिए काम करेंगे”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here