महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बाद अब मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग की है।

कांग्रेस नेता ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “चाहे EVM अच्छा हो या बुरा, लोगों का आमतौर पर इसपर बड़ा संदेह है। इसके साथ छेड़छाड़ हो सकती है, ये अब धार्मिक आस्था के रूप में बन चुका है”। उन्होंने कहा, “इसलिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों और हमारे लोकतंत्र की पवित्रता की रक्षा करने के लिए, हमें अब बैलट पेपर वोटिंग सिस्टम पर वापस जाना चाहिए”।

इससे पहले MNS चीफ़ राज ठाकरे ने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बैलेट पेपर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कराने की मांग की।

उन्होंने पत्र में लिखा, पिछले कुछ साल में देश में अपनाई गई चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम के इस्तेमाल पर कई लोग असंतुष्टि जाहिर कर चुके हैं। राज ठाकरे ने लिखा, “मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि दोबारा बेलेट पेपर से चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरु की जाए, साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस बार बेलेट पेपर के जरिये ही करवाएं जाएं”।

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की, कहा- EVM पर नहीं रहा भरोसा

बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव  में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम को लेकर फिर से संदेह जताया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा था ईवीएम को लेकर गंभीर संदेह हैं और यह तय करने के लिए जनमत संग्रह होना चाहिए कि चुनाव ईवीएम से हों या फिर बैलेट पेपर से कराए जाएं।

उन्होंने यह भी कहा था कि यह जनमत संग्रह भी बैलेट पेपर के जरिए होना चाहिए और देश की जनता जिसके पक्ष में निर्णय दे, आगे से चुनाव उसी माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि ईवीएम पर हर कोई संदेह कर रहा है। अगर ईवीएम विश्वसनीय होता तो अमेरिका जैसा देश ईवीएम का इस्तेमाल करने के बाद बैलेट पेपर की तरफ नहीं लौटता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here