
आरबीआई प्रमुख उर्जित पटेल ने 10 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एकाएक उर्जित पटेल का यह फैसला देश के तमाम नेताओं को हज़म नहीं हो रहा।
ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है।
संजय सिंह ने ट्वीट किया है कि ‘ पहले सीबीआई प्रमुख को हटाया और उसके बाद अब आरबीआई प्रमुख का इस्तीफा देश में आर्थिक आपातकाल, संवैधानिक आपातकाल और मोदी आपातकाल’
उर्जित पटेल का कार्यकाल खत्म होने में 9 महीने और बचे थे, उनका कहना है कि निजी कारणों से वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। पिछले महीने आरबीआई और सरकार में विवाद चल रहा था।
दरअसल आरबीआई एक स्वायत्त संस्था है जिसमें कुछ समय से सरकार हस्तक्षेप करने लगी थी।
सरकार ने आरबीआई एक्ट की धारा 7 भी इस्तेमाल किया था और आजादी के बाद पहली बार आरबीआई एक्ट की धारा 7 का इस्तेमाल किया था। लेकिन बाद में सरकार ने आरबीआई एक्ट धारा हटा भी दिया था।
ऐसे में उर्जित पटेल का पद से इस्तीफा देने वाला फैसला सरकार को सवालों के कठघेरे में खड़ा कर देती है।