पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही लगातार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, सेना, पाकिस्तान… आदि को मुद्दा बनाकर चुनावी माइलेज लेने की कोशिश कर रही है। विपक्ष भी ये आरोप लगा रहा है कि बीजेपी सरहद के तनाव का सियासी फायदा उठाना चाहती है।

फिर कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने खुद ही इस बात की पुष्टि भी कर दी। भारत के एयर स्ट्राइक के बाद चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा था कि

‘पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी। दिनों-दिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है।’

येदियुरप्पा के बयान पर इमरान खान की पार्टी ने कहा- सिर्फ चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान से युद्ध चाहती है BJP

येदियुरप्पा के इस बायन की जमकर आलोचना हो रही है है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेता भी इस बयान पर बीजेपी को घेर रहे हैं। अब पाकिस्तानी मीडिया ने भी येदियुरप्पा के बयान को हाथों-हाथ लिया है।

इतना ही नहीं पाकिस्तान की सत्ताधारी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) ने तो बकायदा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से येदियुरप्पा का वीडियो और उससे जुड़ी खबर को शेयर किया है।

PTI लिखा है वायु सेना का दौरा, युद्ध भड़काना, सैनिक की कैद इतने सारे लोगों के जान को खतरा, क्या ये सब भारत के सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों के लिए 22 सीट के बराबर है। क्या युद्ध एक चुनावी विकल्प है?

पाकिस्तान अब येदियुरप्पा का बयान भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है। इस बात से नाराज आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है कि

PM मोदी ‘एयर स्ट्राइक’ का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए कर रहे हैंः पूर्व RAW चीफ़

‘भाजपाईयों पढ़ो इसको ज़रा भी शर्म आए तो चूल्लु भर पानी लेकर नाक रगड़ लेना तुम्हारे बेटे येदियुरप्पा की तारीफ़ पाकिस्तान में हो रही है कहाँ गये मोदीभक्त तुम लोग चुनाव जीतने के लिए देश को नीलाम कर सकते हो’

वैस बता दें कि विपक्ष के हमले के बाद अगले ही दिन येदियुरप्पा बैकफुट पर आ गए थे। येदियुरप्पा ने ट्वीट कर सफाई पेश करते हुए कहा था कि उनके बायन को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here