कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्‍य के मंत्री एवं निर्दलीय विधायक एच नागेश ने मंत्री पद से इस्‍तीफा देने के साथ ही मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया है।

एच नागेश के इस्तीफ़े को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘निर्दलीय विधायक नागेश जिन्होंने कुछ देर पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया है उन्होंने मुझे फोन करके बताया कि उनका येदियुरप्पा के पीए और बीजेपी द्वारा अपहरण कर लिया गया है। जब वे एयरपोर्ट पहुंचे थे तब तक फ्लाइट निकल चुकी थी’।

बता दें कि जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे के बाद से कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार संकट में चल रही है। कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही हैं।

कर्नाटक में जारी इस सियासी संकट के लिए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी के आलाकमान को ज़िम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने सोमवार को कहा, ‘इसके पीछे भाजपा के राष्ट्रीय नेता हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग यह सरकार नहीं चाहते, न ही वो चाहते कि कोई भी विपक्षी पार्टी राज्य या देश में शासन करे। वे लोग लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के मंत्री इस्तीफा दे देंगे।

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद का कहना है, ‘ये सब कुछ बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह का किया हुआ है। सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तीसरी बार हमारे विधायकों को लगभग अपहरण करके मुंबई लेकर गए लेकिन सरकार गिरेगी नहीं। वह फिर से वापस आ जाएंगे। कुमारस्वामी के संपर्क में भी बीजेपी विधायक हैं। यह संकट कांग्रेस का अंदरूनी नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here