कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मध्यप्रदेश में अपनी पार्टी का प्रचार करते दिखाई दिए। यहां उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने किसान और रोज़गार के मुद्दे को दुबारा उठाया।

राहुल गांधी ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह के भाई और रिश्तेदारों तक का कर्जा माफ़ किया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सीएम कमलनाथ ने 10 दिन के भीतर ही सब किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर के दिखाया।

राहुल ने आरोप लगाया कि शिवराज ने क़र्ज़ माफ़ करने का वादा किया था। कर्जा माफ नहीं हुआ। कर्जा तो शिवराज सिंह चौहान के भाई और रिश्तेदारों का ही माफ हुआ है। इतना ही नहीं अपनी बात को ज़ोर देते हुए राहुल गांधी ने कमलनाथ का मोबाईल फोन लिया और मंच पर से फोन में देखकर शिवराज के रिश्तेदारों के नाम भी पढ़कर सुना दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि व्यापम मामले में भी अब कार्रवाई होनी चाहिए।

अमेठीः EVM चोरी करते पकड़े गए संदिग्ध, क्या स्मृति ईरानी को जिताने की हो रही है साजिश?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां आए लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन पांच सालों में उनके द्वारा किए गए किसी वादे को पूरा नहीं किया है। लोगों का अब उनपर से भरोसा उठ गया है। मोदी ने वादा किया था कि 15 लाख रुपए हर एकाउंट में आएंगे, 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। किसानों का कर्जा माफ होगा। लेकिन अब मोदी के भाषण में इन मुद्दों का कहीं ज़िक्र नहीं होता। 56 इंच की छाती वाला पीएम टेलीप्राम्टर में पढ़कर भाषण देते हैं।

दरअसल कांग्रेस ने हाल ही में एक लिस्ट सार्वजनिक की थी। इस लिस्ट से पता चलता है कि कांग्रेस द्वारा कर्ज़माफी का लाभ शिवराज सिंह के परिवार को भी हुआ है। कमलनाथ ने राज्य में सरकार बनाते ही किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया था। इस सूची मे शिवराज सिंह के भाई रोहित सिंह और चाचा के बेटे निरंजन सिंह का नाम भी शामिल है।

MP में स्मृति ईरानी ने किसानों से पूछा- क्या कांग्रेस ने कर्ज माफ़ किया? किसान बोले- हाँ कर दिया

कांग्रेस का इशारा इस तरफ है कि सरकार बनाते ही उन्होंने किसान के प्रति अपने वादों को पूरा कर दिखाया। इसका लाभ न केवल किसानों को हुआ परन्तु बीजेपी नेताओं के परिवारों तक भी इसका फायदा पहुंचा।

पांच साल बीतने को हैं और अब देश में नई सरकार बनने में कुछ ही दिन बाकी हैं। बीते पांच साल में मोदी सरकार किसी न किसी कारण खबरों में विराजमान रही। किसानों का कर्जमाफ करने का जो अहम वादा 2014 में किया था उसमे उनकी सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here