बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस द्वारा हर पहलू की जांच पड़ताल की जा रही है। इसी बीच शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने आर्किटेक्ट अन्वय नायक आत्महत्या मामले को उठाते हुए रिपब्लिक टीवी के संस्थापक और पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर निशाना साधा है।

इस मामले में वकील सुधीर सूर्यवंशी ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिख आर्किटेक्ट अन्वय नायक आत्महत्या मामले को फिर से जांच करवाने की मांग की है। जिसमें अन्वय नाइक द्वारा लिखे सुसाइड नोट के आधार पर रिपब्लिक टीवी के चीफ इन एडिटर अर्नब गोस्वामी आरोपी हैं।

शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने कहा है कि आर्किटेक्ट अन्वय नाइक ने भी सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए अर्णब गोस्वामी समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। जिन्होंने काम के बाद बकाए पैसे नहीं दिए थे।

आत्महत्या से पहले अन्वय नाइक ने रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो का काम किया था। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में अगर किसी का नाम हो तो उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।

बता दें कि साल 2018 में रायगढ़ जिले के अलीबाग के अपने बंगले में अन्वय नाइक अपनी मां कुमुद नाइक के साथ मृत पाए गए थे। इस संबंध में अर्णब गोस्वामी और दो अन्य पर अन्वय नाइक और उनकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। अन्वय नाइक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर अलीबाग पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता नाइक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर महाराष्ट्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रायगढ़ पुलिस ने मामले की ठीक से जांच नहीं की।

इस मामले में काफी कोशिश के बाद अलीबाग पुलिस स्टेशन में अर्णब समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर तो दर्ज हुई लेकिन आगे क्या हुआ उसे नहीं पता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here