लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बीच प्रधानमंत्री ने अभिनेता अक्षय कुमार को इंटरव्यू देने का समय ढूंढ लिया. इस इंटरव्यू में हर व्यक्तिगत व राजनीतिक सवाल पूछा गया लेकिन कहीं भी श्रीलंका में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र नहीं लिया गया. ना ही पुलवामा हमले पर किसी ने कुछ कहा.

इस इंटरव्यू पर सवाल करती हुईं आम आदमी पार्टी की अलका लांबा ने मोदी को ट्विटर पर घेरा. उन्होंने कहा कि, श्रीलंका ने हमले के 24 घंटों के भीतर 7 मुजरिमों को पकड़ लिया लेकिन मोदी अब तक नहीं बता पाए की पुलवामा हमले में आरडीएक्स कहा से आया.

मेरा वोट पुलवामा के नाम मगर BJP को नहीं क्योंकि उनकी चूक से हमारे जवान शहीद हुए: सैनिक की पत्नी

अलका लांबा ने ट्वीट किया, ‘है किसी में यह दम की इंटरव्यू के दौरान कोई यह प्रश्न देश के प्रधानमंत्री जी से पूछ सके ??? श्रीलंका पुलिस ने 24 घंटों के अंदर 7 मुजरिमों को पकड़ लिया, लेकिन महीनों बाद भी पुलवामा में RDX कहा से आया पता नहीं चला, आखिर क्यों ??’

बता दें बीते रविवार 21 अप्रैल को श्रीलंका में 8 बम धमाकों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. धमाके में 359 लोगों के मरने की खबर सामने आई.

मामले के तुरंत बाद वहां की पुलिस ने 18 आरोपियों को रातों रात गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरी तरफ 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के दौरान भारत के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुआ थे.

मोदीजी, सिर्फ पुलवामा ही क्यों ऑक्सीजन की कमी से मरे बच्चों के नाम पर भी वोट मांग लीजिए

इसपर राजनीतिक दलों ने जमकर राजनीति की थी और अब सैनिकों के नाम पर वोट बटोरे जा रहे हैं. बीजेपी सरकार ने एयर स्ट्राइक का श्रेय अपने नाम करवा लिया पर अब तक आरडीएक्स कौन लाया, कैसे लाया इन तथ्यों का ब्योरा नहीं दे पाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here