इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर हंगामा खड़ा हो गया है। मन की बात पर Dislike बटन और कमेंट करके गुस्सा उतारा गया है ।

कल प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात रखी। जिसमें तमाम मुद्दों को जगह दी गई। मन की बात खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने लिखा कि, जेईई-NEET की तैयारी करने वाले छात्र चाहते थे कि प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पर चर्चा’ करें ना कि ‘खिलौनों पर चर्चा’

राहुल गांधी का यह तंज प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात पर था। जिसमें आज उन्होंने खिलौनों पर बात रखी थी।

दरअसल देश की इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा JEE-NEET को आयोजित किया जा रहा है।

भारत में भयंकर फैलते कोरोना संक्रमण के बीच लाखों छात्रों की जिंदगी को दांव पर लगाकर यह परीक्षाएं कराईं जा रही है।

पूरे देश में छात्र गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कोरोना के केस लगातार भारत में बढ़ रहे हैं।

ऐसे में परीक्षा कराने की जिद्द पर अड़ी मोदी सरकार छात्रों का गुस्से को भी अनदेखा कर दे रही है। लाखों एडमिट डाउनलोड होने का तर्क देकर लाखों छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है।

ऐसे में छात्रों का गुस्सा भी होना लाजिमी है। सुबह प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात पर शाम होते-होते छात्रों का गुस्सा इस कदर बढ़ा की हंगामा मच गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब पर अपलोड हुए मन की बात प्रोग्राम पर लाखों डिसलाइक आ गए। देखते-देखते हजारों छात्रों के कम़ेंट ने पीएमओ से लेकर भाजपा को सकते में डाल दिया। मजबूरन प्रोग्राम के कमेंट सेक्शन को बंद करना पड़ा।

अभी भी लगातार Dislike के बटन को दबाया जा रहा है। ट्विटर पर #StudentDislikePMModi टॉप ट्रेंड करता रहा।

अभी भी मोदी सरकार को छात्रों का गुस्सा दिखाई नहीं पड़ रहा है। प्रवेश परीक्षा कराने की जिद्द पर अड़ी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here