अमरोहा से बीजेपी के विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी पर डगरौली गांव में ज़मीन कब्ज़ाने का आरोप लगा है. पीड़ित तीन परिवारों ने घरों के बाहर पलायन करने का बैनर भी लगा दिया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह के इशारे पर कुछ लोग उनके घरों व जंगल की ज़मीन पर कब्ज़े की कोशिश कर रहे हैं.

हसनपुर कोतवाली के डगरोली गांव के रहने वाले तीन परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरोप लगाया कि उनकी दस बीघा ज़मीन और घर पर विधायक ने कब्ज़ा करवाया है.

आरोप है कि गांव के दबंग लोग विधायक और पुलिस प्रशासन के साथ उनके घर पहुंचे. पुलिस ने परिवारों को घर से निकाल दिया और मकान पर ताला जड़ दिया.

जिसके बाद से तीनों परिवार बेघर हो गए हैं। इतना ही नहीं पीड़ित परिवारों ने धरना स्थल पर ही एक बैनर लगा रखा था।

जिसमें लिखा था कि “भू माफिया विधायक महेंद्र सिंह की खड़क वंशी व उनके गुंडों की वजह से तीन हिंदू परिवार पलायन को मजबूर” है।

क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। डगरौली गांव में जयप्रकाश सिंह का परिवार रहता है। उनका कहना है कि मजदूरी करने के लिए वह पंजाब चले जाते हैं और यहां घर पर ताला लगा रहता है। उन्होंने कहा कि पुश्तैनी जमीन है, लेकिन गांव के कुछ लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।

आरोप है कि मामले के संबंध में विधायक से शिकायत की तो उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी और पुलिस को मौके पर भेजकर परिवार को घर से बाहर निकलवा दिया।

हालांकि विधायक अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं. उन्होंने कहाकि जो लोग धरने पर बैठे हैं,उन्होंने 2005 में कुछ जमीन बेच दी थी। लेकिन अब यह लोग उस पर जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे हैं। प्रशासन को इस बारे में सब मालूम है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here