tushar gandhi
Tushar Gandhi

मध्य प्रदेश के सिंधिया राजघराने के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सिंधिया के इस क़दम से सूबे की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है और बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।

कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने सिंधिया के इस क़दम को गद्दारी बता डाला है। वहीं महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने भी इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कर्नाटक-गोवा के बाद अब MP! हमें हटाना है तो पूरी तरह हटाओ, 10-20 MLA कम होंगे तो हम खरीद लेंगे

उन्होंने सिंधिया परिवार पर हिंदुत्ववादी होने का आरोप लगते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या में सिंधिया परिवार का भी हाथ था। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “1948 में बापू की हत्या के लिए बंदूक़ ग्वालियर महल से गोडसे गेंग के पास पहुंची थी। आज भी कुछ नहीं बदला”।

बता दें की सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें गिफ्ट मिल गया है। बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दे दिया है। सिंधिया के साथ ही मध्य प्रदेश के 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफ़ा दिया है।

सिंधिया आज BJP नाम की वॉशिंग मशीन में धुल गए, अब वे महाराजा से जननेता कहलाएंगे

हालांकि विधायकों का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। अगर इन विधायकों का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया जाता है तो कांग्रेस के लिए विधानसभा में बहुमत साबित करना लगभग असम्भव हो जाएगा। इसके बावजूद कांग्रेस ने अभी भी हार नहीं मानी है।

कांग्रेस का दावा है कि विधायकों को धोखे में रखा गया है और ज्यादातर विधायक हमारे साथ हैं। पार्टी का कहना है कि कमलनाथ विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here