प्रशांत

योगीराज में भले ही अपराधी खुलेआम घूम रहे हों, तरह तरह के अपराधों को अंजाम दे रहे हों लेकिन यूपी पुलिस की तत्परता पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को ही गिरफ्तार करने में दिखाई देती है। इसकी एक मिसाल है कि फ्रीलांस जर्नलिस्ट प्रशांत कनोजिया को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस दिल्ली आ गई। वो भी सिर्फ इसलिए कि फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर योगी आदित्यनाथ पर व्यंग किया गया था।

खबर आ रही है कि सादी वर्दी में आई पुलिस प्रशांत कनोजिया को दिल्ली से गिरफ्तार करके लखनऊ ले गई है।

प्रशांत ने एक वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया लहजे में कैप्शन लिखा था, “योगी जी वीडियो चैटिंग कर सकते हो, तो इश्क का इज़हार क्यों नहीं? योगी जी आप डरो नहीं, मत सोचो समाज क्या कहेगा बस भाग जाओ हम सब आपकी शादी करवा देंगे।”

इसी वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर करते हुए प्रशांत कनौजिया ने लिखा – इश्क़ छुपता नहीं छुपाने से योगी जी

 

हालांकि, महिला के इस बयान का वीडियो पहले से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रहा था।

ये वही यूपी पुलिस है जिसके नाक के नीचे आए दिन उत्तर प्रदेश में हत्याकांड, लूट, रेप, अवैध खनन हो रहे हैं। इसपर पुलिस इतनी मुस्तैदी से कोई कार्रवाई नहीं करती दिखती लेकिन एक साधारण कैप्शन लिखने पर पत्रकार को दिल्ली से उठा ले जा रही है।

यही नहीं लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी किया। यानि ये समझा जा सकता है कि इस गिरफ़्तारी के पीछे के तार कहां तक जुड़े हैं।

दरअसल यूपी पुलिस द्वारा की गई ये कार्यवाई इसलिए संदेह के घेरे में है क्योंकि प्रशांत कनौजिया अक्सर योगी सरकार के तमाम फैसलों पर सवाल उठाते रहते हैं।
आशंका है कि ये कार्यवाई राजनैतिक वजह से की जा रही है और इसके पीछे सत्ता की शक्ति प्रदर्शन की कोशिश है।
हालांकि गिरफ्तारी की खबर के बाद तमाम सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कनौजिया के समर्थन में आ गए हैं और लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here