देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से कराह रहे लोगों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां तक कि अस्पतालों में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी अब हिम्मत हारते हुए नजर आ रहे हैं।

कुछ राज्यों में इलाज के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म हो चुका है। दिल्ली के ही कुछ अस्पतालों में बीते 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

इस वक़्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोरोना महामारी की पहली लहर के बावजूद आखिरकार मोदी सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था के इंतजाम क्यों नहीं किए।

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए संबोधन से भी यही लग रहा है कि उन्होंने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

इस कड़ी में देश के पत्रकार विनोद कापड़ी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने लिखा है कि “George Floyd ने जब कहा था- I can’t breathe, तब पूरा भारत, पूरा बॉलीवुड जॉर्ज के साथ आ गया था और आज जब भारत के हज़ारों हज़ार लोग मरते हुए एक साथ चिल्ला रहे हैं –

We can’t breathe, तो चारों तरफ़ सन्नाटा है। मोदी से इतना डरोगे तो जिस दिन खुद मरोगे, तब भी कोई नहीं बोलेगा।”

गौरतलब है कि ये स्थिति सिर्फ गैर भाजपा शासित राज्यों में ही खराब नहीं है। बल्कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गुजरात और मध्य प्रदेश जहां भाजपा की सरकार है।

वहां पर भी खराब है। लेकिन मोदी सरकार लोगों को बेसिक स्वास्थ्य सुविधाएं दे पाने में भी नाकामयाब हो रही है।

यहां तक कि अब भाजपा के अपने नेताओं ने भी मोदी सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

देश में आम लोगों का तो बुरा हाल है अब नेताओं को भी अपने परिवारों की जान बचाने के लिए सरकार से ऑक्सीजन की भीख मांगनी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here