vivek agnihotri
Vivek Agnihotri

लॉक डाउन में घर बैठे बैठे लोग सोशल मीडिया पर रोज कोई ना कोई ऐसी बहस छेड़ दे रहे हैं जो किसी बड़े विवाद के लिए काफी है। कुछ ऐसा ही किया फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ब्राह्मणों को देश से अलग कर दो और उनके लिए एक दूसरे देश का निर्माण कर दो। तब हर कोई खुश हो जाएगा

उनकी स्ट्रीट पर बवाल मचने लगा और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना होने लगी।
इसी तरह की एक प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर सियासत सरोज कुमार लिखते हैं-

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने ब्राह्मणों के लिए अलग देश की मांग की. उसने कहा कि ब्राह्मणों को इंडिया से अलग करो और एक अलग देश दो. यही बात किसी मुसलमान ने कही होती तो अब तक राजद्रोह, एनएसए, यूएपीए…पता नहीं कौन-कौन से ऐक्ट लाद दिए गए होते!

दरअसल विवेक अग्निहोत्री अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी-आरएसएस और अन्य दक्षिणपंथी रुझान के लोगों और संगठनों के समर्थन में वह दिनभर ट्वीट करते रहते हैं।
इस ट्वीट के बाद उन्हें अपने तमाम समर्थकों की भी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here