“मुझे वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने को कह रहा है. ये होटल बहुत गंदा है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं, मैं यहां काम नहीं करूंगी”

ये व्हाट्सअप चैट अंकिता भंडारी का आखिरी चैट है, जो उसने अपने दोस्त से की थी.

उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उसकी ये चैट वायरल हो रही है. जिसमें वो अपने दोस्त से कहती है कि वहां पर आने वाले एक वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट देने को कहा जा रहा है.

अब सवाल ये उठता है कि आखिर वो वीआईपी कौन है जो सोमवार को रिसॉर्ट में आने वाला था और स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए 10 हज़ार रुपए तक देने को तैयार था.

सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि किस वीआईपी के लिए अंकिता को मजबूर किया जा रहा था.

लोग ट्वीट करके मांग कर रहे है कि उस वीआईपी के बारे में पता लगाया जाए तो सोमवार को रिसॉर्ट में चेकइन करने वाला था. 19 साल की रिसेप्सिनिस्ट अंकिता पर रिसॉर्ट में आने वाले वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने का दवाब बनाया जा रहा था.

इस बात का खुलासा अंकिता के लास्ट व्हाट्सअप चैट से हुआ है. मैसेज में अंकिता अपने दोस्त को कहती है कि

मैं गरीब हो सकती हूं लेकिन 10 हज़ार रुपए के लिए मैं खुद को बेचूंगी नहीं.

अंकिता और उसके दोस्त की ये सारी बातें 17 सितंबर की हैं यानि की अंकिता की हत्या से एक दिन पहले की. अंकिता में चैट में ये भी कहाकि रिसॉर्ट में आए एक ग्राहक ने शराब के नशे में उसे जबरन गले लगाने की कोशिश भी की.

इन सभी चैट्स से सवाल ये उठता है कि क्या पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काफ़ी वक्त से कुछ खास मेहमानों के लिए स्पेशल सर्विस का इंतज़ाम होता रहा है. वहां आने वाले खास मेहमानों के लिए लड़कियों का इंतज़ाम किया जाता रहा है.

अगर ये सब रिसॉर्ट में चल रहा था तो ये मुमकिन नहीं कि रिसॉर्ट मालिक को इस बात का अंदाज़ा ना हो. ऐसे इन ख़ास मेहमानों की लिस्ट से पर्दा उठाना भी ज़रूरी है.

18 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी की शनिवार सुबह चिल्ला नहर में लाश मिली थी. रिसॉर्ट के मालिक पुलकिल आर्य,मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता पर हत्या का आरोप है. कोर्ट ने तीनो आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here