कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आलोक वर्मा मामले में कहा है कि, पहले हाई पावर कमेटी की मीटिंग बुलाए बग़ैर आलोक वर्मा को हटा दिया गया।

(फिर कोर्ट ने उन्हें नियुक्त कर दिया) दोबारा मीटिंग बुलाई गई तो उसमें सारे तथ्य कमेटी के सामने नहीं रखे गए। आलोक वर्मा को सिर्फ़ सीवीसी की रिपोर्ट के आधार पर हटा दिया गया जबकि वो रिपोर्ट जस्टिस पटनायक की नहीं थी

ग़ौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली उस कमेटी में शामिल थे जिसने 10 जनवरी को आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाकर फ़ायर, और होमगार्ड विभाग का निदेशक बना दिया।

आलोक वर्मा के पास कौन सा राज़ छिपा है जो मोदीजी ‘अंबानी’ को बचाने के लिए तमाम नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं- कन्हैया

हालांकि खड़गे ने इसका विरोध किया था। पर पीएम मोदी और जस्टिस सीकरी ने आलोक वर्मा के वर्मा को हटाने के समर्थन में रहे और 2:1 के फ़ैसले से वर्मा को हटा दिया गया।

जस्टिस पटनायक ने कहा-

इससे पहले आलोक वर्मा के ख़िलाफ़ जाँच कर रही सीवीसी टीम की अगुवाई कर रहे जस्टिस पटनायक ने साफ़ शब्दों में कहा था कि, आलोक वर्मा के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के सबूत नहीं थे।

आलोक वर्मा बोले- CBI को बर्बाद होने से बचाना होगा, मैंने कोशिश की मगर मुझे ही हटा दिया गया

उन्हें पीएम मोदी की अगुवाई वाली टीम ने जल्दबाज़ी में निदेशक पद से हटाया। उस सीवीसी रिपोर्ट में मेरी जाँच शामिल नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here