narendra modi
Narendra Modi

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के खिलाफ पुलिस की बर्बर कार्रवाई की यूं तो कई तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी भी तस्वीरें हैं, जिसने पुलिसया कार्रवाई को पूरी तरह से संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है।

इसमें पहली तस्वीर वो है जिसमें पुलिस वाले बस में कुछ छिड़कते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन को हिंसक रूप देने के लिए ख़ुद ही बसों को जलाया। हालांकि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये जांच के बाद ही पता चलेगा। वहीं दूसरी तस्वीर वो है, जिसमें एक बिना वर्दी का शख़्स छात्राओं पर लाठी ताने दिखाई दे रहा है।

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर जहां महिला छात्रों के हौसले की जमकर तारीफ़ की जा रही है, वहीं दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि तस्वीर में नज़र आने वाला बिना वर्दी का शख्स कौन है? उसे छात्राओं पर लाठियां तानने का अधिकार किसने दिया?

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट कुनाल चौधरी ने भी इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा, “ये पुलिस के जवानों के बीच में लाल टी-शर्ट और जींस पहना हुआ व्यक्ति कौन है? पुलिसवाला है तो यूनिफार्म क्यों नहीं पहनी? और अगर पुलिसवाला नहीं है तो इसकी हिम्मत कैसे हुई, महिला छात्रों पर लाठी चलाने की वो भी पुलिस की मौजूदगी में? दिल्ली पुलिस जवाब दो। अमित शाह इस्तीफ़ा दो”। 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने झारखण्ड में चुनावी जनसभा के दौरान कहा- हिंसा करने वालों को उनके एक ख़ास रंग के पहनावे से पहचाना जा सकता है। अब प्रधानमंत्री पहनावे से पता लगा रहे हैं तो ये भी बताएं ये शख्स कौन है जो लडकियों पर लाठी बरसा रहा है।

इस तस्वीर से जुड़े वीडियो को देखने पर पता चलता है कि ये तस्वीर यूनिवर्सिटी की नहीं बल्कि किसी घर की है। छात्र घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस उन्हें खींचकर बाहर निकाल रही है। जब वहां मौजूद महिला छात्र पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करती हैं, तो पुलिस उनपर टूट पड़ती है। पुलिस उनमें से एक पुरुष छात्र को ज़मीन पर पटक देती है और फिर उसकी लाठियों से जमकर पिटाई करती है।

जिसके बाद अपने साथी छात्र को बचाने के लिए छात्राएं उसे कवर कर लेती हैं। तब पुलिस के साथ मौजूद बिना वर्दी का शख्स छात्राओं पर लाठी तान देता है। जिसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

छात्राओं के साथ पुलिस की इस हिंसक कार्रवाई का वीडियो कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने भी फेसबुक के ज़रिए शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “Modi Govt 2.0 का नया नारा: बेटी को पढ़ा कर दिखाओ… पढ़ा भी दिया तो फिर बचा के दिखाओ”। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here