महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार सुबह ऐसा उलटफेर हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया। बीजेपी ने रातोंरात अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर दिया। दिलचस्प बात तो ये रही कि इसकी भनक ख़ुद एनसीपी के मुखिया शरद पवार को भी नहीं लगी।

सुबह करीब आठ बजे राजभवन में राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद और एनसीपी नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। चोर दरवाज़े से बनाए गए समीकरण की ख़बर एनसीपी मुखिया शरद पवार को तब लगी जब सीएम पद की शपथ ले ली गई।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर बीजेपी की आलोचना की जा रही है।

मशहूर लेखिका शोभा डे ने ट्विटर अमित शाह का फोटो शेयर करते हुए लिखा- देश-विदेश में कहीं भी सरकार बनाने के लिए संपर्क करें

कार्टूनिस्ट कीर्तिश भट्ट ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा- शपथ एक महीने से पड़ी थी, कोई नहीं ले रहा था तो हमने ले ली- अमित शाह

रालोद नेता जयंत चौधरी ने लिखा- रात के अंधेरे में डाका डालने में माहिर हैं।

बता दें कि कल रात तक महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन की सरकार बनने की चर्चा चल रही थी। तीनों दल उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमत भी हो गए थे और चर्चा थी कि आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन इसी बीच फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ले लिए।

खैर, राजनीतिक दलों का तमाशा चलता रहता है लेकिन राज्यपाल ने तो देश की संवैधानिक संस्थाओं का भी तमाशा ही बना दिया। जो राज्यपाल समय पर चिट्ठी लिखने में आनाकानी कर रहे थे, जो राज्यपाल जल्दबाजी में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर चुके थे, वो सुबह-सुबह उठकर राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश कर देते हैं और दिल्ली में बैठे महामहिम की तेज़ी तो देखिए तुरंत सिफारिश को मंजूर भी कर लेते हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में कुछ ही मिनटों के अंदर नई सरकार शपथ ग्रहण कर लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here