झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही वक़्त बचा है। जनजाति, आदिवासी बाहुल्य वाले इस राज्य में भुखमरी, बेरोजगारी चरम पर है, यही राज्य की मुख्य समस्या है। झारखंड की हालात इतती ख़राब है कि यहां 10 साल की बच्ची ‘संतोषी’ खाना मंगाते-मंगाते मर जाती है। यहां पांच साल से बीजेपी की रघुबर दास सरकार है। इस चुनावी मौसम में बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड के पलामू में वोट मांगने पहुंचे।

योगी ने ‘मोदी’ के नाम पर मांगे वोट:

पलामू में जनता से वोट मांगते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये चुनाव ऐसे समय में हो रहा है, जब देश के अंदर मोदी जी ने दूसरी बार शपथ लेकर देश की वर्षों से लंबित आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्यकाल प्रारंभ किया है, तो जो वर्षों से हम सब की इच्छा थी, वह पूरी हुई, आप सबका ह्रदय से अभिनंदन।”

 

योगी ने भगवान राम-भगवान कृष्ण के नाम पर मांगे वोट:  

योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश भगवान राम की जन्मभूमि है, कृष्ण की जन्मभूमि है, देवाधि-देव की भूमि है। अभी 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण लंबित मामले का समाधान कर दिया है और अयोध्या में केवल और केवल जय श्री राम होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “राम जन्मभूमि के समय जो आंदोलन चला था, उसमें भी बच्चा-बच्चा राम का, जन्मभूमि के काम का, यह कहकर झारखंड निकला था। उस समय का एक-एक बच्चा आज युवा हो चुका होगा। उसे जब हिसाब देना होगा तो वह भी कहेगा एक ईंट मेरा भी गया था मंदिर निर्माण में।”

 

योगी ने राम के नाम पर झारखंड को पढ़ाया शास्त्र का पाठ:

भुखमरी और बेरोजगारी की त्रासदी झेल रहे झारखंड में यूपी जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “हम सब भगवान राम के अनुयायी हैं और भगवान राम ने भेदभाव रहित, छुआछूत व अस्पृश्यता  से मुक्त समाज की स्थापना कर समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का काम हजारों वर्ष पहले किया था। आज हम भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आए हैं, तो आप सबको आमंत्रण डेटा हूं कि रघुबर दास जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाइए और अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आएं।”

 

योगी ने अंत में धारा 370 पर मांगा वोट:

उन्होंने जनता से कहा, “इसी कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 को थोपा था। बाबा साहेब धारा 370 का विरोध करते रहे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। जब 67 वर्षों बाद प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जी आए तो बाबा साहेब का वास्तविक सम्मान किया और कश्मीर से धारा 370 हटा दिया।”

 

योगी ने नहीं की भुखमरी-बेरोजगारी की बात:

योगी ने भगवान राम, अयोध्या, महादेव की धरती यूपी, नरेन्द्र मोदी सहित सभी लोगों पर झारखंड में जाकर वोट मांग लिया। लेकिन उन्होंने झारखंड की मूल समस्यओं पर बात नहीं की। झारखंड में योवा बेरोजगार है उसपर वो नहीं बोले। इससे ये पता चलता है कि बीजेपी के लिए जनता के मुद्दे मायने नहीं रखते बल्कि उसके लिए खुद के मुद्दे मायने रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here