बिहार में दिनदहाड़े लोहा का पुल चोरी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अच्छा है बिहार में एफिल टॉवर नहीं है… बिहार के रोहतास जिले के मुख्यालय सासाराम में दिनदहाड़े एक लोहे का पुल की चोरी का मामला सामने आने के बाद यह देश भर में सुर्खियां बंटोर रहा है.

बताया जा रहा है कि चोर सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर गांव में आएं और जेसीबी से पुल को तोड़ दिया. चोर इतने शातिर थें कि उन्होंने पुल को तोड़ने के बाद उसे गैस कटर से काटा और पुल के लोहे को आराम से ट्रक पर लाद कर चलते बनें.

हैरानी की बात रही कि विभाग को इस पूरी घटना की भनक तक नहीं लग सकी. चोरी के तीन दिनों के बाद विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने भी इस मामले पर आनन फानन में कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने ट्वीटर पर इस न्यूज को ट्वीट करते हुए कहा है कि शुक्र है कि बिहार में एफिल टॉवर नहीं है. इस ट्वीट के जरिए श्रीनिवास ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. मालूम हो कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है जो कानून व्यवस्था के मुद्दे पर इन दिनों लगातार घिरती जा रही है.

पिछले कुछ समय से बिहार की कानून व्यवस्था लगातार खराब हुई है. इसे लेकर वो विपक्षी दलों के निशाने पर है. रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर बना यह पुल 100 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा था. इस पुल में 500 टन लोहा लगा हुआ था. चोर जब यह पुल चोरी कर रहे थें तब गांव वालों ने उन से सवाल भी पूछा लेकिन ये लोग इतने शातिर थें कि इन्होंने जवाब में बताया कि वो लोग सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं.

पुल जर्जर हो गया है. कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. अतः हमलोग विभाग के निर्देश पर इसे तोड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले तो चोरों ने इस पुल को जेसीबी से तोड़ा. फिर कटर से काट कर ट्रक पर लाद कर लेकर भाग गए. इसके बाद ग्रामीणों ने विभाग की सूचना दी. अब मामले की छानबीन पुलिस कप्तान द्वारा गठित एसआईटी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here