बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत के बाद राज्य की सियासत में हर दिन नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि बिहार में सत्ता भी पलट सकती है।

बताया जाता है कि विपक्षी दलों के साथ-साथ अब एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी बगावती सुर छेड़ने लगे हैं।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी टुन्ना पांडे ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक विवादित बयान दिया है।

जिसके चलते अब जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडे ने नीतीश कुमार को एक परिस्थितिजन्य मुख्यमंत्री बताया था। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार मेरे नेता नहीं है। वो साल 2009 के शराब घोटालेबाज हैं। ऐसे में मैं बहुत जल्द उन्हें जेल भिजवाऊंगा।

भाजपा में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ इस तरह का बयान देने के संबंध में उन्होंने कहा है कि वह किसी से डरते नहीं है। नीतीश कुमार गलत है और गलत के खिलाफ बोलने से उनको बिल्कुल भी डर नहीं लगता।

भाजपा एमएलसी ने यहां तक कह दिया है कि वह जल्द ही नीतीश कुमार की पोल खोलेंगे। जिसे देखकर नीतीश कुमार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी करने से पहले भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडे ने ट्वीट कर राजद नेता तेजस्वी यादव का समर्थन किया था।

उन्होंने लिखा था कि मैंने जो कहा, सच ही कहा। इस बार के विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव को अपना मत देकर चुना था। लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश कुमार आज सत्ता में राज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here