पीएम नरेंद्र मोदी का चुनावीरथ बिहार के गया पहुंचा हुआ था। मोदी और नीतीश कुमार के साथ इस मंच पर मनोरमा देवी भी दिखाई दीं। अब मनोरमा देवी कौन है? ये सवाल उठाना वाजिब है आखिर वो कौन थीं जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ मंच सांझा कर रही थी?

दरअसल मनोरमा रोड रेज के मामले में ज़मानत पर बाहर हैं। उनपर आदित्य सचदेवा हत्याकांड के बाद अवैध शराब रखने का आरोप है। जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। हालांकि उनका निलंबन बाद में खत्म हो गया। गया के गांधी मैदान में बीते दो अप्रैल को हुई इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ नीतीश कुमार, सुशील मोदी और रामविलास पासवान बैठे दिखाई दिए।

सबसे झूठा PM है मोदी, अगर ये श्रीलंका जाता तो कहता ‘रावण’ को मैने ही मारा है : अजीत सिंह

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोरमा देवी हरी साडी में मोदी के पीछे वाली पंक्ति में बैठी हुई है। रोड रेज के मामले में गया हाई कोर्ट ने उनके बेटे रॉकी यादव को उम्र कैद की सज़ा सुनाई थी।

रॉकी ने आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मनोरमा देवी के घर पर छापेमारी हुई। उनके घर अवैध शराब बरामद हुई थी और इसी मामले में मनोरमा देवी को जेल भेज दिया गया था। उस वक्त बीजेपी विपक्ष की राजनीति कर रही थी। उन्होंने नितीश कुमार की सरकार को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मोदीराज में JIO हुआ आबाद BSNL बर्बाद, चुनाव बाद निकाले जाएगें BSNL के 54,451 कर्मचारी

पत्रकार प्रशांत कुमार ने ट्वीट किया है। उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा- हाँ भैया, बिहार में बहार है, दागी नेताओं का भी मंच पर आभार है।

बता दे 2019 लोकसभा चुनाव में बस कुछ दिन शेष रह गए हैं। इस बार नितीश कुमार की जेडीयू बीजेपी के साथ चुनाव में उतारेगी। पिछले चुनाव आरजीडी और जेडीयू गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था। बिहार में पहले सत्र के चुनाव 11 अप्रैल को होंगे व चुनाव नतीजों की घोषणा 23 मई को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here